खेल मैदान सिर्फ खेल के लिए हो, दिया ज्ञापन

इटारसी। खेल का मैदान सिर्फ खेल के लिए ही उपयोग किया जाए, उस पर विवाह या अन्य समारोह के लिए अनुमति नहीं दें, इस मांग को लेकर आज खेल संगठन और रेलवे के कर्मचारी नेताओं ने एईएन को ज्ञापन दिया।
उल्लेखनीय है कि रेलवे स्कूल के पास नयायार्ड में रेलवे मैदान पर एईएन द्वारा दी जा रही शादी व अन्य समारोह की अनुमति पर फुटबाल क्लब और पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने आपत्ति दर्ज करायी है। इस दौरान एईएन को एक ज्ञापन सौंपकर रेलवे फुटबाल बॉयस क्लब ने आपत्ति दर्ज कराई और पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने भी खासा विरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि सीनियर सेकेंड्री स्कूल नयायार्ड के सामने रेलवे की भूमि का बड़ा हिस्सा रिक्त पड़ा है, इस पर रेलवे के फुटबाल खिलाड़ी अभ्यास करते हैं और इसी मैदान पर फुटबाल के टूर्नामेंट भी होते हैं। ऐसे में यह मैदान एईएन द्वारा विवाह व अन्य समारोहों के लिए देने से इनका अभ्यास प्रभावित होता है। आज फुटबॉल खिलाडिय़ों और लाल झंडा यूनियन के पदाधिकारियों ने एईएन को ज्ञापन देकर कहा कि मैदान सिर्फ खेलकूद के लिए है, शादी व अन्य समारोह की अनुमति किसी को नहीं दी जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!