पत्रकारिता कार्यशाला का तीसरा दिन
इटारसी। जिला पत्रकार संघ के तत्वावधान में यहां श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकारिता कार्यशाला में तीसरे दिन खोजी पत्रकारिता, साहित्य और पत्रकारिता के टिप्स प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए। वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित ने खोजी पत्रकारिता के दौरान आने वाले जोखिम, इसके लिए सूत्र तैयार करने, गोपनीय बातों को कैसे बाहर निकालें इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि खोजी पत्रकारिता के दौरान कई बार ऐसे मौके भी आएंगे कि आपको खरीदने की कोशिशें भी होंगी, जान का जोखिम भी आएगा। ऐसे में किस तरह से सतर्कता बरतते हुए काम करना है, यह बात भी बतायी। साहित्यकार एवं पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल ने बताया कि साहित्य लेखन कैसे किया जाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि साहित्यिक पत्रकारिता की आज काफी कमी देखी जाती है। श्री अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे पढऩे की आदत डालें और साहित्य में रुचि रखेंगे तो साहित्यिक पत्र-पत्रकारिता में कॅरियर के अच्छे अवसर मिलेंगे। साहित्य और पत्रकारिता ट्रेन की दो पटरियों की तरह हैं जो साथ-साथ चलते हैं।
उन्होंने कहा कि अच्छी और असरदार खबर बनाएंगे तो वह कितनी भी छोटी क्यों न हो, पाठक उसे पढऩे को मजबूर होंगे। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने भी रिपोर्टिंग के टिप्स दिए और अपने अनुभव सुनाए। कार्यशाला प्रभारी रोहित नागे ने बताया कि गुरुवार को कार्यशाला में इलेक्ट्रानिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग उपाध्याय मार्गदर्शन देने आएंगे।
स्वच्छता पर रिपोर्टिंग करायी
आज प्रशिक्षणार्थियों को पहले वर्कशॉप में प्रभारी रोहित नागे ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की जानकारी दी। इसके बाद सभी को अटल पार्क ले जाया गया जहां नगर पालिका की स्वच्छता टीम ने स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान अब तक किए कार्यों की जानकारी दी। यहां गीला-कचरा, सूखा कचरा, गीले कचरे से खाद बनाने की जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक दल ने स्वच्छता पर मंचन किया। इसके बाद प्रशिक्षणार्थियों से इस विषय पर खबरें बनाने को कहा।