गणतंत्र दिवस : मुख्य समारोह में नहीं होंगे एकल कार्यक्रम

इटारसी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के संदर्भ में आज दोपहर एक बैठक नगर पालिका सभागार में हुई। बैठक में महात्मा गांधी मार्ग से निकलने वाले मार्च पास्ट, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर स्कूलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर सुझाव लिए गए और नगर पालिका की तैयारियों की जानकारी दी गई।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह प्रात: 9 बजे से गांधी स्टेडियम में मनाया जाएगा जहां नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगी। इस वर्ष एक खास बदलाव किया है जिसमें एकल कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया है। दरअसल एकल कार्यक्रमों से काफी वक्त ज़ाया होता है अत: केवल सामूहिक कार्यक्रमों को इसमें करने की अनुमति रहेगी। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी सब इंजीनियर मुकेश जैन, पीटी, परेड का अभ्यास कराने वाले आशीष भदौरिया और मुकेश मैना सहित करीब दो दर्जन से अधिक स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। जो स्कूल नहीं आ सके, उनके पास बैठक के निर्णयों की जानकारी भेजी जाएगी। बैठक में हुए निर्णय के अनुसार पीटी का अभ्यास 16 जनवरी से एवं परेड का अभ्यास 18 जनवरी से रोज सुबह 9 बजे से होगा। सभी शालाओं से आग्रह किया है कि वे 21 जनवरी तक अपने कार्यक्रम और उसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सूची अनिवार्य रूप से नगर पालिका को दे दें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!