गणित का राजा-माइंड पावर कार्यशाला का आयोजन

बनखेड़ी l छात्रों के मन से परीक्षा का भय दूर करने हेतु और गणित विषय को काफी रोचक और आसान विधि से हल करने की कार्यशाला बनखेड़ी के लालबहादुर शास्त्री माध्यमिक और हाईस्कूल, जेएसपी पब्लिक स्कूल, शासकीय टैगोर हायर सेकंडरी आदि स्कूलों में आयोजित की गई l
जिसमे एसईपीएस इंडिया के संचालक माइंड और मेमोरी ट्रेनर सलीम क़ादरी ने चेतन और अवचेतन मन की शक्ति के उपयोग, मानव मस्तिष्क के दाएं और बाएं भाग के कार्य, मस्तिष्क की कार्यप्रणाली, मेमोरी के प्रकार और मेमोरी कैसे कार्य करती है विषयो पर छात्रों एवं शिक्षकों को बहुमूल्य जानकारी दी। साथ ही छात्रों को मेमोरी पावर के कई उदाहरण भी प्रस्तुत किये। इसमें 2 मिनट में छात्रों द्वारा लिखे गए नाम एवं वस्तुओं को तुरंत याद करके, उल्टे और सीधे क्रम एवं छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब किसी भी क्रम में देकर छात्रों को मेमोरी पावर का महत्व, 2 दिन के प्रशिक्षण से कैसे संभव है, कोई भी छात्र इसे कैसे कर सकता है, फिंगर प्रिंट आधारित टेस्ट से छात्रों की कैरियर गाइडेंस, उनके पढ़ने की क्षमता और तरीका, जन्मजात प्रतिभा, व्यक्तित्व,आई क्यू लेवल, रूचि आदि के बारे में कैसे जाने, इस बारे में भी विस्तार से बतायाl

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!