गरबा महोत्सव : महिलाओं की सुरक्षा को दी जा रही प्राथमिकता

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नवरात्रि के पावन पर्व पर 15 वे वर्ष में श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज इटारसी द्वारा पांच दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन प्रारंभ किया गया।
मंदिर समिति के सचिव जितेन्द्र अग्रवाल बबलू एवं कोषाध्यक्ष दीपक जैन ने मां दुर्गा का पूजन कर गरबा प्रारंभ कराया। पहला दिन होने के बावजूद भी भारी संख्या में महिला एवं बच्चे उपस्थित थे। समिति ने पहली बार शुरू के दो दिन 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की प्रतियोगिताओं के लिए रखे हैं जिसमें गरबा एकल नृत्य, गरबा युगल नृत्य, गरबा डांडिया ग्रुप के तहत प्रतियोगिताएं होगी, तथा कई पुरस्कार विजेताओं को वितरित किए जाएंगे। गरबा प्रतियोगिता में प्रथम दिन आयुषी अग्रवाल, तोसिवा राय, यशस्वनी सराठे, डिंपी शर्मा, सिमरन शर्मा, नंदनी मेहरा, छवि डोनी, आयुषी डोनी, वैष्णवी अग्रवाल ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी।
युगल नृत्य में सौम्या जैन एवं हरदीप कौर, गार्गी मीना एवं महक मेहरा, छवि डोनी एवं आयुषी डोनी तथा कनक और शिखा की युगल जोड़ी ने आकर्षक गीत प्रस्तुत किए। गरबा ग्रुप डांस में आनंदी दुबे, तनिषा, आयुष, सिया चांडक, र्हािता एवं प्रतिज्ञा ने आकर्षक ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में कहा कि कई वर्षों से महिलाओं की मांग थी कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की नृत्य प्रतियोगिताएं बड़े ग्रुपों से अलग की जाए इस कारण इस वर्ष प्रयोग के तौर पर ऐसा किया है, और यदि इसके अच्छे परिणाम आए तो इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
इस गरबा आयोजन की विशेषता यह है कि यहां अनुशासन को ज्यादा महत्व दिया जाता है तथा महिलाओं एंव बच्चियों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाती है और कार्यक्रम की फोटो मोबाइल से न खीचें इसकी हिदायत दी जाती है। इस वर्ष भी समिति ने आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की है।

error: Content is protected !!