मुख्यमंत्री सरल बिल एवं बिल माफी योजना का शुभारंभ
इटारसी।गरीब बिजली उपभोक्ताओं को अब केवल दो सौ रुपए बिजली का बिल ही देना होगा। यदि उनका बिल दो सौ रुपए से कम आता है तो वास्तविक बिल भुगतान करना होगा। साथ ही जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है, उन सभी का बिल माफ किया गया है। ऐसा संभव हुआ है मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष् डॉ.सीतासरन शर्मा, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज जैन, बिजली कंपनी के डीजीएम विशाल उपाध्याय, एई डेलन पटेल, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज चौरे, प्रकाश शिवहरे, जसबीर सिंघ छाबड़ा, अशोक लाटा, जयकिशोर चौधरी, बिजली कंपनी में विधायक प्रतिनिधि दिनेश उपाध्याय, भाजयुमो अध्यक्ष राहुल चौरे सहित सैंकड़ों उपभोक्ता मौजूद थे।
आज मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने मप्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में दोनों योजनाओं का शुभारंभ करके उपभोक्ताओं को इसका लाभ प्रदान किया। आज प्रतीकात्मक बीस उपभोक्ताओं को बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। यह योजना निरंतर चलेगी और उपभोक्ता इसका लाभ ले सकेंगे। कार्यक्रम के उपरांत डॉ. शर्मा सहित सभी अतिथियों ने सरल बिजली बिल स्कीम के रथ को हरीझंडी देकर रवाना किया।
क्या है सरल बिजली बिल स्कीम
* इस योजना में पंजीकृत श्रमिक ही पात्र रहेंगे
* हितग्राहियों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन मिलेंगे
* दो सौ रुपए से कम बिल आने पर वास्तविक बिल जमा होगा
* दो सौ रुपए से अधिक बिल पर केवल दो सौ रुपए देना होगा
* दो सौ रुपए से अधिक की राशि पर सरकार सब्सिडी देगी
* बिजली दफ्तर, जोन, हाट बाजार में शिविर लगाए जाएंगे
* हितग्राहियों को अगस्त के बिल से स्कीम का लाभ मिलेगा
* एसी, हीटर का उपयोग, 1 हजार वाट से अधिक भार वाले पात्र नहीं होंगे
बकाया बिजली बिल माफी योजना
* इस योजना में पंजीकृत श्रमिक/बीपीएल ही पात्र रहेंगे
* 30 जून 18 की स्थिति में पूर्ण मूल बकाया एवं सरचार्ज माफ
* बिजली दफ्तर, जोन, हाट बाजार में शिविर लगाए जाएंगे
* हितग्राहियों को अगस्त के बिल से स्कीम का लाभ मिलेगा
* वितरण केन्द्र, जोन अथवा शिविर में आवेदन देना होगा
कार्यक्रम में ये बोले विस अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि जो आयकर दाता नहीं, शासकीय कर्मचारी नहीं हैं और जिनके पास ढाई एकड़ से अधिक भूमि नहीं है, उनके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना शुरु की है। प्रदेश की सरकार ने योजना सरल की है, स्वयं का शपथ पत्र देना होगा। जिन्होंने आवेदन कर दिए हैं, अभी उनको लाभ मिलेगा, जिन्होंने नहीं किए हैं, वे जल्द आवेदन करें। अगस्त का बिल केवल दो सौ रुपए ही देना है। भाजपा सरकार सबके विषय में सोचती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबको मकान दे रहे हैं, प्रदेश सरकार ने कई जनहितैषी योजना बनायी हैं, जिसमें गर्भवती माता को गर्भ के समय 4 हजार रुपए, बच्चा होने पर 12 हजार मिलेंगे ताकि माता का काम पर न जाना पड़े। दुर्घटना की स्थिति में एक लाख रुपए, 60 से कम उम्र में मुखिया की मौत पर 4 लाख, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए सरकार पैसा देगी। 15 अगस्त से आयुष्मान योजना लागू की जा रही है, जिसमें पांच लाख रुपए तक का उपचार सरकार कराएगी।