गरीब छात्राओं को कढ़ाई कला का प्रशिक्षण

इटारसी। आज आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में गरीब छात्राओं के लिए शिविर ग्राम जमानी में शुरु किया गया। यह शिविर 25 दिन का रहेगा जिसमें जमानी के आसपास की 32 गरीब छात्रा शामिल हो रही हैं।
शिविर में छात्राओं को कढ़ाई मशीन चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि करीब छात्राएं अपना रोजगार खुद कमा सकंे। समिति की इस पहल पर सब इंस्पेक्टर बबीता धुर्वे ने जाकर छात्राओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रेरित किया और छात्राओं को आपने भविष्य की योजनाओं पर काम करके जागरुक होने का परामर्श दिया। समिति के संरक्षक सुरेंद्र धुर्वे ने बताया कि 197 गांव की समिति बना ली गई हैं। समिति गरीब कन्या की शादी तिलक सिंदूर मंदिर में निशुल्क कराने की योजना पर काम कर रही है। समिति ने एक वर्ष से कन्याओं की शादी नि:शुल्क भोजन सामग्री भी वितरित की है। शिविर में समिति अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जीतेंद्र इवने, उपाध्यक्ष मंगल सिंह कुमरे, आदिवासी विकास परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम कुमरे, सलाहकार जगदीश ककोडिय़ा, जीतेंद्र बाबरिया, विनोद बारिबा, प्रहलाद धुर्वे, रामविलास संतराम धुर्वे, कमलेश काबरे, मनोहर धुर्वे उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!