गर्मी बढ़ी केबल जलने की घटनाएं शुरु

गर्मी बढ़ी केबल जलने की घटनाएं शुरु

इटारसी।तापमान बढऩे के साथ ही बिजली के केबल वॉयर जलने की घटनाएं प्रारंभ हो गयी हैं। शुक्रवार की शाम को इस सीजन की पहली घटना गांधीनगर में हुई जहां केबल में स्पार्किंग के बाद खंभे में लगे चिडिय़ा के घोसले ने आग पकड़ ली और यह आग बढ़ते-बढ़ते लोगों के घरों में जाने वाली सर्विस लाइन तक पहुंच गयी। सूचना पर बिजली कर्मचारियों ने पहुंचकर सप्लाई बंद करके केबल को दुरुस्त किया।

electicity 1
दूसरी घटना तालाब मोहल्ला में तेरहवी लाइन के पास ट्रांसफार्मर में हुई। बिजली विभाग के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि गर्मी में पुराने उपकरणों में नट-बोल्ट ढीले होने से ट्रांसफार्मर में से तेल गिरने लगता है और इसी दौरान अधिक गर्म होने पर आग लग जाती है। यही घटना तेरहवी लाइन में हुई और आग की चिंगारी डीपी के नीचे पड़े कचरे पर गिरी तो वहां कचरे में भी आग लग गयी। इस घटना के बाद एक घंटे से भी अधिक समय तक लाइन क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठप हो गयी। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सूचना पर सप्लाई बंद करके समस्या का समाधान किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!