गला रेतकर हत्या करने वाला गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद/बाबई। 01 अक्टूबर को सुबह 11 बजे के आसपास बाबई की आवास कालोनी में 32 साल की विवाहिता की हंसिये से गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की घटना के बाद मामले को पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना ने गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया को जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने घटना के 24 घंटों के भीतर ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया ने बताया कि घटना के दिन सतीश मीना नामक युवक को मृतका के घर से निकलता देखा गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर ग्राम जमुनिया से सतीश मीना को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की तो सतीश टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह विनिता से प्रेम करता था। घटना के दिन उसने विनिता को किसी अन्य से बात करते देख लिया था। इस बात को लेकर उसका विवाद हुआ और उसने हंसिये से उसकी हत्या कर दी। टीआई ने बताया कि आरोपी के पास से मोटरसाइकिल व मृतका का मंगलसूत्र सहित कुछ रुपए भी बरामद किये गये हैं। इस हत्याकांड का खुलासा करने में उप निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।

gold01018

Sai Krishna1

error: Content is protected !!