गली मोहल्लों की दुकानें सुबह 7 से 11 खुलेंगी

गली मोहल्लों की दुकानें सुबह 7 से 11 खुलेंगी

सिवनी मालवा। टप्पा तहसील शिवपुर में ग्राम पंचायत भवन में कोरोना से रोकथाम के संबंध मेंविधायक प्रेम शंकर वर्मा, एसडीएम रवि शंकर राय एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा मृगेंद्र सिंह मंडलोई की उपस्थिति में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
बैठक में लिए निर्णय केअनुसार 17 मई तक लाक डाउन का कड़ाई से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना अनिवार्य है। ग्राम में मुख्य बाजार को छोड़कर गली मोहल्लों की छोटी-छोटी दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोली जा सकती हैं। गांव के मजदूर वर्ग को मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरी दी जाए एवं विधायक निधि के कार्य शुरू करते हुए मजदूर वर्ग को चिन्हित कर मजदूरी दी जाए।
बैंकों के सामने छाया की व्यवस्था हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइजर, पीने का पानी की व्यवस्था एवं मास्क लगाना अनिवार्य, बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को बैंक में प्रवेश ना दिया जाए। बाजार एवं बैंक आने हेतु दोपहिया वाहन पूर्णत प्रतिबंधित किये हैं। अन्यत्र स्थान इंदौर, भोपाल आदि स्थानों से आए व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत ग्राम से बाहर शासकीय स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। रविवार एवं बुधवार पूर्णत: लाकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा इन दो दिनों में मेडिकल, डाक्टर एवं कृषि संबंधी को छोड़कर कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। इसी तरह से समस्त दुकानदार को निर्देश हैं कि बिना मास्क लगाये सामान विक्रय ना करें। एसडीएम ने ग्राम पंचायत शिवपुर के समस्त ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करने और शासन का सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर शिवपुर मंडल अध्यक्ष महेश गोयल, संतोष पारीक, संदेश यादव, अनिल अग्रवाल, निजानंद यादव, संजय अग्रवाल, व्यापारी संघ अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, विनय यादव, शिवपुर थाना प्रभारी, पंथी सरपंच रामविलास सोलंकी, सचिव माखन सिंह यदुवंशी सहायक सचिव संतोष मालवीय एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!