इटारसी। पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीओपी इटारसी उमेश द्विवेदी के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर शातिर गांजा तस्कर मुख्तार पिता सलीम अली ईरानी उम्र 35 वर्ष निवासी ईरानी डेरा इटारसी को न्यू यार्ड इटारसी में मुक्तिधाम के पास सवा किलो अवैध गांजे के साथ पकड़कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की।
इसी प्रकार इटारसी पुलिस टीम ने ग्राम रैसलपुर में मुखबिर की सूचना पर सुखनंदन पिता जियालाल चौरे निवासी रैसलपुर को 650 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ़्तार कर उसके विरुद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया हैं। इटारसी पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनूप बघेल उपनिरीक्षक रिपुदमन सिंह, सहायक उप निरीक्षक संजय रघुवंशी, आरक्षक हेमन्त तिवारी, भूपेश मिश्रा, भागवेंद्र, राजेश, प्रदीप सोलंकी की मुख्य भूमिका रही है।