गांधीभवन में होगा अधिवेशन, निकालेंगे रैली

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकार कल्याण परिषद आज 10 सितंबर को भोपाल में पत्रकार स्वाभिमान रैली एवं सर्वदलीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज के नेतृत्व में प्रदेश के सभी 51 जिलों के पदाधिकारी एवं परिषद के सदस्य शामिल होंगे। सुबह 8 बजे रेस्टहाऊस से इटारसी की टीम रवाना होगी। अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष बेदान्ती त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
शिव भारद्वाज ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज 10 सितंबर सोमवार को सुबह 10 बजे से गांधी भवन भोपाल में सर्वदलीय अधिवेशन होगा। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी व प्रदेश भर से आए पत्रकार कल्याण परिषद पदाधिकारी व सदस्य अपनी बात रखेंगे। तत्पश्चात शाम 4 बजे गांधी भवन से विशाल वाहन रैली शुरु होगी, जो भोपाल के मुख्य मार्गो से होती हुई मुख्यमंत्री निवास पर ज्ञापन देने के साथ संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के सभी ब्लाकों से परिषद के सदस्य वाहनों से भोपाल पहुंचेंगे।

error: Content is protected !!