गांधी जी की शिक्षाओं को जीवन में उतारें : राज्यपाल

गांधी जी की शिक्षाओं को जीवन में उतारें : राज्यपाल

होशंगाबाद। राज्यपाल लालजी टंडन ने आज बुधवार को राजभवन पचमढ़ी में शैक्षणिक भ्रमण हेतु आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निर्मित नवीनीकृत शयननागार का लोकार्पण किया। उन्होंने शयननागार के स्वागत कक्ष, विश्राम कक्ष का अवलोकन किया। राज्यपाल श्री टंडन ने गांधी जी की पुस्तक छात्राओं को भेंट की।
राज्यपाल ने पचमढ़ी स्थित डाइट एवं आदिवासी छात्रावास के छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की आत्मकथा सत्य के प्रयोग भेंट की। इस अवसर पर श्री टंडन ने छात्राओं से पूछा कि गांधी जी की कौन सी शिक्षा है, जो हमें अपने दैनिक जीवन में सबसे ज्यादा काम आती है। इस प्रश्न पर एक छात्रा ने जवाब दिया स्वयं का काम खुद करें एवं सदा सत्य बोलो। छात्रा के उत्तर पर राज्यपाल अति प्रसन्न हुए एवं छात्रा को शाबाशी दी। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि गांधी जी की अनमोल शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारें। उन्होंने कहा कि गांधी जी की शिक्षा अनुरूप शिक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें एवं स्वच्छता हेतु समाज में जागृति लाएं, क्योंकि स्वच्छता से स्वास्थ्य अच्छा होगा, स्वास्थ्य से शिक्षा और शिक्षा से आप सभी उज्ज्वल भविष्य निर्मित होगा। इस अवसर पर कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक एमएल छारी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!