गांधी पुण्यतिथि पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ ने प्राचार्य के आदेशानसुार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने गांधी दर्शन पर छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि अक्टूबर 2020 तक महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष घोषित किया है। छात्राओं को गांधी जीवन के आदर्श को अपनाना है। गांधी दर्शन व्यक्ति की भलाई सबकी भलाई के आदर्शों पर चलना है। संयोजक डॉ. आरएस मेहरा ने महात्मा गांधी जीवन दर्शन पर छात्राओं को संबोधित किया। डॉ. संजय आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराना है।
महाविद्यालय स्तर पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त दीपिका जनोरिया, प्रिया कुमारी एवं रोशनी निकम की टीम का चयन जिला पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया है। प्रश्न मंच के आयोजन में स्नेाहांशु सिंह स्को्रर एवं हेमंत गोहिया टाइम कीपर के रूप सक्रिय सहयोग किया। जिला स्तर हेत 20 जनवरी शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में सहभागिता करेंगे। जिला स्तर पर जिन छात्राओं का चयन होगा, वे प्रतिभागी छात्राएं दल प्रभारी के साथ 24 जनवरी को विश्वविद्यालयीन स्तर पर सहभागिता करेगी। उसके पश्चात राज्य स्तर पर 30 जनवरी को आयोजित समारोह में विजयी छात्राओं को पुरस्कागर से सम्मानित किया जाएगा। प्रश्न मंच की रूपरेखा का निर्माण में रवीन्द्र चौरसिया का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय आर्य एवं प्रश्न मंच का संचालन डॉ. पुनीत सक्सेना ने किया। इस अवसर पर डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. आरएस मेहरा, श्रीमती हरप्रीत रंधावा, आनंद कुमार पारोचे, डॉ. संजय आर्य, रवीन्द्र चौरसिया, अमित कुमार, स्नेंहांशु सिंह, मुकेश चंद्र विष्ट, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ.पुनीत सक्सेना, पूनम राय, प्रियंका भट्ट, सुषमा चौरसिया, सोनम शर्मा, महेन्द्रिका मालवीय, हेमंत गोहिया, सरिता मेहरा, राजेश कुशवाहा एवं विभिन्न संकायों की छात्राएं उपस्थित थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!