गांधी मैदान में श्रीरामलीला एवं दशहरा महोत्सव प्रारंभ

Post by: Manju Thakur

नारद की तपस्या भंग करने इंद्र ने भेजी अप्सराएं
इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आज से गांधी स्टेडियम में श्रीराम लीला/रासलीला, दशहरा महोत्सव अंतर्गत रामलीला मंचन प्रारंभ हुआ। इस वर्ष वृंदावन उत्तरप्रदेश से आए श्रीहित आदर्श कृष्ण कला मंडल के कलाकार मंचन कर रहे हैं। आज पहले दिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने श्री रामलीला दशहरा महोत्सव समिति के सदस्यों कल्पेश अग्रवाल, जसबीर सिंघ छाबड़ा, राकेश जाधव, गोविन्द्र श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, लेखापाल रत्नेश पचौरी, कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के साथ श्रीराम दरबार की आरती कर श्रीरामलीला महोत्सव की शुरुआत करायी।
वृंदावनधाम से आए कलाकारों ने आज श्री नारद मोह से रामलीला का प्रारंभ किया। इसमें इंद्र द्वारा कामदेव को बुलाकर नारद जी की तपस्या को भंग करने का षड्यंत्र रचावाकर रंभा, मेनका आदि अप्सराओं को भेजा जाता है। अप्सराएं तपस्या कर रहे नारदजी के पास जाकर नृत्यगान करती हैं और उनकी तपस्या को भंग करने का प्रयास करती हैं। परंतु नारद जी अपने प्रभु के ध्यान में मग्न रहते हैं।
वृंदावन के कलाकार स्वामी चोखलाल व चंद्रबिहारी वशिष्ठ के निर्देशन में श्रीराम लीला का मंचन कर रहे हैं। आज पहले दिन आए धर्मप्रेमी दर्शकों ने मंचन के दौरान दिखाई कला का श्रद्धा से रसास्वादन किया। रामलीला मंचन के दौरान मंच सज्जा भी काफी आकर्षक थी, स्वामी चंद्रबिहारी की गायन शैली भी काफी सराही गई।

error: Content is protected !!