गांव में आया भालू तो दहशत, वापस खदेड़ा

गांव में आया भालू तो दहशत, वापस खदेड़ा

इटारसी। सतपुड़ा के जंगल में बसे गांवों में जंगली जानवरों का आना कोई नयी बात नहीं है। अक्सर गांव तरफ भोजन और पानी की तलाश में जानवर आ जाते हैं। ऐसी ही एक घटना बुधवार की शाम को हुई जब एक भालू भटकते हुए केसला के पास ग्राम ताकू में आ गया। जैसे ही ग्रामीणों को खबर लगी तो गांव में दहशत फैल गयी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिस पर वन कर्मियों ने पुलिस के साथ पहुंचकर भालू को घेरकर वापस जंगल में भेजा।
शाम के वक्त ग्रामीणों ने एक भालू को जंगल से भटककर गांव के पास आता देखा तो गांव में खबर की। यहां से पुलिस और वन विभाग के पास सूचना पहुंची तो डिप्टी रेंजर आरआर सिंह के साथ वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उसे वापस जंगल में खदेड़ा, तब कहीं ग्रामीणों को राहत मिली। बता दें कि केसला ब्लाक में भालू के गांव तरफ आकर ग्रामीणों के हमले की कई घटनाएं हुईं हैं तो जंगल में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों पर भी कई हमले हुए हैं। ऐसे में भालू की मौजूदगी से गांव में दहशत का माहौल बन गया था, भालू के वापस जंगल में जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!