इटारसी। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं अगले माह से प्रारंभ हो रही है। इस बार माशिमं ने कुछ नयी गाइड लाइन जारी की है। इसके अनुसार अब बोर्ड परीक्षा में पहले दिन परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट और अन्य दिन 30 मिनट पहले से केंद्र में पहुंचना होगा। बता दें कि मार्च से हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं होगी। दोनों परीक्षाओं में पहले दिन निर्धारित समय से पौन घंटे पहले एंट्री होगी।
हाई स्कूल औ हायर सेकेंडरी (व्यावसायिक) परीक्षा की उत्तर पुस्तिका निर्धारित समय से दस मिनट पहले और प्रश्नपत्र पांच मिनट पहले दिया जाएगा। बता दें कि 1 मार्च से 27 मार्च तक हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी। वहीं हायर सेकेंडरी की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी।
इनका कहना है… !
जिले के 70 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और हायर सेकंड्री की परीक्षाएं संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। इसमें से 5 केंद्र संवेदनशील और 9 अति संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई है। लिहाजा परीक्षा कार्य के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा केंद्रों के आसपास दिखाई नहीं देगा।
अनिल वैद्य, जिला शिक्षा अधिकारी