सारनी। नगर के आदर्श गायत्री विद्यापीठ स्कूल में शिव योग फोरम सारनी के तत्वावधान में चार सौ विद्यार्थियों को सरस्वती दीक्षा दी गई है। दीक्षा देने का कार्य अवधूत बाबा शिवानंद के माध्यम से किया गया। दीक्षा का आयोजन शनिवार 11.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक स्कूल प्रांगण में चलता रहा। शिव योग फोरम के सदस्य वैभव सोनी ने बताया कि दीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। विद्यार्थियों को कहा गया कि सूर्य की किरण के निकलने से पूर्व विद्यार्थियों को बिस्तर छोड़ देना चाहिए और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए। जिससे उन्हें सफलता मिल पाएगी। कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों के अलावा शिव योग फोरम के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।