इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहन एवं उन्हें नया मंच प्रदान करने के लिए सभी आयु वर्गों के लिए गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 22 एवं 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से कम्युनिटी हाल आर्डनेंस फैक्ट्री में ऑडिशन होगा। प्रतियोगिता का फाइनल 13 जनवरी, रविवार को होगा। विजेताओं को ट्राफी, टाइटल एवं नगद पुरस्कार, उपविजेता को ट्राफी एवं नगद पुरस्कार, वेस्ट ड्यूट को ट्राफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ऑडिशन में चयनित प्रतियोगितयों के लिए सेमीफाइनल राउंड 6 जनवरी को शाम 5:30 बजे से कम्युनिटी हाल में होगा। यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दोनों आयु वर्ग के लिए रहेंगी।