इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम भट्टी में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भट्टी में पवन पटेल के घर के सामने मंटू दुबे, राजकुमार दुबे, लल्लू दुबे ने दिनेश पिता रामनारायण पटेल 60 वर्ष के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की।
चाकू लहराते पकड़ा
बस स्टैंड पर एक युवक को पुलिस ने चाकू लहराते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर एक युवक चाकू लेकर घूम रहा है। पुलिस ने मौके से लिखीराम पटेल पिता शंकर लाल निवासी इटारसी को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की।