गीतों भरी शाम में गूंजे देशभक्ति के तराने

स्वच्छ देश, स्वच्छ नगर का संकल्प भी लिया
इटारसी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मणि म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति एक शाम राष्ट्र के नाम आयोजित की। इस अवसर पर सदस्यों ने एक से एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर अच्छे नागरिक बनने की शपथ ली। ग्रुप के सदस्यों ने सबसे पहले स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सेदारी करते हुए नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग देने का संकल्प लिया। सदस्यों ने शपथ ली कि वे अपने आसपास का वातावरण साफ रखेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। इस मौके पर दीपक मेहरा ने संदेशे आते हैं, गीत से शुरुआत की। इसके बाद वरिष्ठ सदस्य प्रतापमणि प्रजापति ने, है प्रीत जहां की रीत सदा, राजा ने जिस देश में गंगा बहती है, रवि हरदुआ ने मेरा मुल्क, मेरा देश, सिराज अली ने ऐ मेरे प्यारे वतन प्रस्तुत किया। नन्हे बालक रिखब ने मेरे देश की धरती सोना उगले गाकर लोगों का दिल जीत लिया। आशामणि ने हर कदम अपना करेंगे, मोहित सरीन और अंजुम ने दिल दिया है, जां भी देंगे गीत की प्रस्तुति दी। संचालन शिवकुमार साहू ने किया। इस अवसर पर आनंद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अमिताभ बैस, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव चंचल पटेल, देवेंद्र पाल, अब्दुल आसिफ समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!