इटारसी/होशंगाबाद। यीशू को सलीब पर चढ़ाने के दौरान कहे गए सात वचनों को गुड फ्राइडे के मौके पर शहर के गिरिजाघरों में दोहराकर विशेष आराधना की गई। पवित्र शुक्रवार को क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन ने सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें समाज के युवाओं ने रक्तदान किया।
ईएलसी चर्च मालवीय गंज इटारसी में मसीह समाज ने गुड फ्राइडे की विशेष आराधना की। दोपहर 12 बजे से क्रूस पर से कहे गए सात वचन विभिन्न वक्ताओं ने कहे। पहली वाणी श्रीमती कैरोलिन जेम्स मेहता ने, दूसरी वाणी सैमुअल गिरधारी, तीसरी वाणी संजय जेम्स, चौथी वाणी श्रीमती संगीता भास्कर, पांचवी वाणी अभय अल्फ्यूज, छठवीं वाणी श्रीमती फ्लोरेंस राज एवं सातवी वाणी पर रेवरेंट शांतवन लाल ने अपने विचार रखे। इसी क्रम में फ्रेंड्स चर्च इटारसी में भी सात वचनों पर श्रीमती दीना सिंह, ग्लैडिस थीओडोर, श्रीमती विनीता जोनाथन, आराधना लाल, रश्मि राज, एंजलीना देवहरे एवं वीणा सिंग ने अपने विचार रखे।
क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन इटारसी के तत्वावधान में गुड फ्राईडे के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन सरकारी अस्पताल में किया। इस अवसर पर आशीष राज, जितेंद्र सेमिल, अनुग्रह दास, अब्राहम चरण, रोहित लाल, विनोद दास एवं आलोकित हैरी ने रक्तदान किया। बलिदान दिवस के दिन एसोसिएशन के सदस्यों ने रक्तदान करने का निर्णय लिया जिससे जरूरतमंद लोगों को रक्त की समस्या ना हो। संगठन के सदस्यों ने समय आने पर जरूरतमंद लोगों के लिए भी रक्तदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाज के राजेंद्र सिंह, सीपी लाल, मनोज राज, अल्बर्ट, आशीष विल्सन, अक्षय हेनरी, जोंटी विश्वास, अभय विल्सन, अभय अल्फ्यूज एवं कई सदस्य उपस्थित थे।

होशंगाबाद में भी विशेष सभा
होशंगाबाद में भी गुड फ्राइडे के अवसर पर गिरिजाघरों में विशेष प्राथना सभा हई। इस मौके पर ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाया जाने की संपूर्ण घटना को मनन करते हुए मसीह समाज के 40 दिनों से चल रहे उपवास भी खत्म हुए। होशंगाबाद में ईसीआई चर्च रसूलिया में पास्टर विलियम मसीह ने प्रार्थना सभा को संबोधित किया। पेंटिकॉस्टल चर्च में पॉस्टर जेम्स चेरियन ने प्रार्थना सभा को संबोधित किया। इन सभाओं में ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाए जाने के दौरान जो वचन कहे उसका विवरण किया गया।
गुड फ्राइडे पर हुईं विशेष प्रार्थना सभाएं
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







