इटारसी। गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी में नेत्र सर्जन डॉ. ज्योति उमेश सेठा एवं सर्जन डॉ. उमेश सेठा आगामी 12 जुलाई से प्रति गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नि:शुल्क परामर्श देंगे। इस संबंध में गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष जसबीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि दोनों ही चिकित्सकों ने नि:शुल्क सेवा की स्वीकृति प्रदान कर दी है। डॉ. ज्योति सेठा नेत्र सर्जन हैं मोतियाबिंद एवं ट्रामा सर्जरी के लिए जानी जाती है। वहीं डॉ. उमेश सेठा मूत्र रोग एवं पेट रोग विशेषज्ञ हैं।