इटारसी। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा द्वारा संचालित गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी में आज से होशंगाबाद के चिकित्सक डॉ. उमेश सेठा और डॉ. श्रीमती ज्योति सेठा ने अपनी सेवाएं देना प्रारंभ कर दिया है। आज पहले दिन दोनों चिकित्सकों ने यहां सैंकड़ों मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श और उपचार दिया। डिस्पेंसरी की ओर से मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। गुरुसिंघ सभा के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि दोनों चिकित्सक अब हर गुरुवार गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. ज्योति सेठा नेत्र रोग और डॉ. उमेश सेठा पेट संबंधी बीमारी के विशेषज्ञ हैं। इनके डिस्पेंसरी में आने से इटारसी और आसपास के ग्रामीण अंचलों के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा।