इटारसी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में शहर में गुरु गोविंद सिंह का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार को गुरुद्वारे से नगर कीर्तन प्रारंभ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ वापस गुरुद्वारे पहुंचा। इटारसी शहर के अनेक स्थानों पर नगर कीर्तन का एवं पंच प्यारों का भव्य स्वागत किया। नगर कीर्तन जब श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर परिसर पहुंचा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन एवं सदस्य सुरेंद्र राजपूत, महेंद्र पचोरी, सुनील दुबे, देवेंद्र पटेल, अमित मौर्य सहित मंदिर समिति के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अध्यक्ष ने गुरु ग्रंथ साहब की पूजा अर्चना की एवं पंच प्यारों को पुष्पा हार अर्पित किए इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया।