गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उमड़ा जनसैलाब

नरसिंहपुर (साईंखेड़ा)। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री श्री 1008 दादा जी श्री धूनीवाले की नगरी साईंखेड़ा मे दादा जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु नगर साईं खेड़ा आए और दादा जी के दर्शन कर दादा जी का आशीर्वाद लिया। नगर साईं खेड़ा में श्री श्री 1008 दादाजी धूनीवाले की गढी़ में श्रद्धालुओं द्वारा दादाजी की अखंड धूनी के दर्शन किए। आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दादाजी दरबार में मेला लगता है। दादाजी दरबार में आज प्रसादी के रूप में भाजी और टिक्कड़ की प्रसादी वितरित की गई। समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने बताया कि श्री श्री 1008 दादाजी धूनीवाले के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की गई। जिसमें पुरुषों के लिए दर्शन के लिए अलग व्यवस्था एवं महिलाओं के दर्शन के लिए अलग व्यवस्था हैं। नगर साईं खेड़ा में जगह-जगह दादा जी के भक्तों द्वारा फलाहार एवं प्रसादी वितरण की गई। नगर साईं खेड़ा में पारथ सेवा केंद्र द्वारा भी दूर दूर से आए श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी वितरण की गई एवं संगीत का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के जाने-माने संगीत के कलाकार प्रफुल्ल दीक्षित द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!