गुर्रा के पास ब्लॉक से ट्रेनें हुईं लेट

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गुर्रा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ब्लॉक लेने के कारण जबलपुर रेल लाइन पर आधा दर्जन ट्रेनों को रोकना पड़ा। काफी देर तक ट्रेनों के रुके रहने से यात्रियों ने हंगामा भी किया। सुबह करीब सवा नौ बजे से पौने 11 बजे तक इंटरसिटी एक्सप्रेस गुर्रा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। यहां यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। कुछ अन्य ट्रेनों को भी आउटर पर खड़ा रखा गया था। बताया जाता है कि ब्लाक सुबह 9:40 बजे तक का था, लेकिन रेलवे ने टाइम बढ़ा दिया जिससे यात्रियों में नाराजी रही और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।
इटारसी रेलवे स्टेशन पर जबलपुर जाने वाली 17610 पूर्णा-पटना, 19057 उदना-वाराणसी, 12149 पुणे-पटना, 12322 मुंबई-हावड़ा मेल काफी देर रोककर रखी गई। सुबह करीब 11 बजे के बाद ट्रेनों को इटारसी स्टेशन से रवाना किया गया।
 

error: Content is protected !!