इटारसी। आज सोमवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन इंजीनियरिंग शाखा ने आईओडब्ल्यू ऑफिस में गेट मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान आईओडब्ल्यू विभाग के सैकड़ों रेलवे कर्मचारी शामिल हुए।
2 जनवरी से लगातार 8 जनवरी तक चलने वाले देश व्यापी विरोध प्रदर्शन और हड़ताल के समर्थन में आज सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों ने यूनियन को अपना सहयोग प्रदान किया। आज की मीटिंग में मंच संचालन शाखा सचिव एमके अग्रवाल ने किया। वक्ताओं के रूप में डीजल शेड शाखा के अध्यक्ष मनोज रैकवार, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष यूथ विंग उमेश निगम, मुख्य शाखा के यूथ विंग के सचिव गोलू मीना, भोपाल मंडल के उपाध्यक्ष तौशीफ खान, अशोक शर्मा, मनोज मालवीय, परशुराम मीणा एवं सैकड़ों युवा इस गेट मीटिंग में शामिल हुए।
कामरेड मुकेश गालव के आह्वान पर सब ने यह प्रण किया कि आने वाले टाइम में यदि यूनियन हड़ताल करेगी तो वह सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के युवा कार्यकर्ता एवं आईओडब्ल्यू विभाग के कर्मचारी हड़ताल को तैयार रहेंगे। कल शाम को 4:30 बजे पीडब्ल्यूआई ऑफिस में मीटिंग होगी। आज सुबह 8 बजे टीआरएस शेड एवं डीजल शेड में भी मनोज रैकवार, घनश्याम, उमेश निगम, अनुभव पाल के नेतृत्व में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। टीआरएस में आरके राजोरिया, संतोष शुक्ला, जावेद खान, सुरेश धूरिया, मुबारक अली, हरिशंकर साहू के नेतृत्व में टीआरएस के गेट पर नारेबाजी एवं रैली निकाली गई।