गेहूं उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की लेगी समीक्षा

होशंगाबाद। प्रमुख सचिव खाद्य व नागरिक आपूर्ति तथा नागरिक उपभोक्ता संरक्षण नीलम शमी राव 24 फरवरी को जिले के भ्रमण पर रहेगीं। प्रमुख सचिव प्रात: 10:30 बजे से कलेक्ट्रेट के रेवा सभा कक्ष में गेहूं उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की संभागीय समीक्षा बैठक लेंगी। बैठक में कमिश्नर उमाकांत उमराव, कलेक्टर होशंगाबाद अविनाश लवानिया, कलेक्टर हरदा अनय द्विवेदी, कलेक्टर बैतूल शशांक मिश्रा मौजूद रहेंगे।

गेहूं खरीदी पंजीयन 28 फरवरी तक
होशंगाबाद। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेहूं के ई-उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 28 फरवरी तक के लिए बढा दी है। अब किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 28 फरवरी तक पंजीयन करा सकेगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में गेहूं के ई-उपार्जन के लिए अंतिम तिथि 22 फरवरी एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!