गोंडी भाषा के लिए नि:शुल्क कोचिंग शुरु

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गोंडवाना महासभा के तत्वावधान में रविवार को आयुध नगर में गोंडी भाषा कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ महासभा के पदाधिकारियों ने फीता काटकर किया। अब यहां आसानी से नि:शुल्क गोंडी भाषा और उसकी संस्कृति से परिचित कराया जाएगा।
गोंडवाना महासभा के अध्यक्ष चंद्रशेखर धुर्वे ने रविवार को बताया कि गोंडी सभ्यता और संस्कृति को जानने के लिए गोंडी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके लिए रविवार को आयुध नगर में गोंडवाना महासभा के तत्वावधान में एक नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष दयाराम सरयाम, आशीष काकोडिय़ा, दीपक परते, राजकिरण कुमरे आदि मौजूद थे। इस संबंध में सभा के अध्यक्ष चंद्रशेखर धुर्वे ने बताया कि आने वाली पीढ़ी को मातृभाषा का ज्ञान होना जरूरी है। गोंडवाना में लोग गोंडी भाषा को भूल गए हैं। हमने इस कोचिंग क्लासेस में गोंडी भाषा के विद्वान शिक्षकों को नियुक्त किया है जो छीतापुरा और सुखतवा से यहां बच्चों को पढ़ाने आएंगे।

error: Content is protected !!