गोरखपुर एक्सप्रेस का कोच काटा, टूट गया था स्प्रिंग

इटारसी। रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस के कोच में प्रायमरी स्प्रिंग टूटने पर कोच को यहां ट्रेन से अलग करके ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान कोच के यात्रियों को अन्य कोच में बिठाया गया। किसी ट्रेन के कोच की स्प्रिंग टूटने की यह दो माह में आठवी घटना है।
इटारसी रेलवे जंक्शन पर तैनात सीएंडडब्ल्यू स्टाफ की सतर्कता से एक बार फिर एक ट्रेन दुघटनाग्रस्त होने से बची। रात करीब 3 बजे ट्रेन इटारसी स्टेशन पर पहुंची और पूरी कवायद के बाद ट्रेन को करीब साढ़े तीन घंटे बाद रवाना किया जा सका। जब ट्रेन इटारसी पहुंची तो ट्रेन के कोच एस-6 का प्रायमरी स्प्रिंग सीएंडडब्ल्यू स्टाफ को टूटा मिला। स्टाफ ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने कोच को सिक घोषित करके ट्रेन से अलग करने का निर्णय लिया। इस कोच के यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट किया। बता दें कि ट्रेन के स्प्रिंग टूटने की यह दो माह में आठवी घटना है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!