ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

होशंगाबाद। सोहागपुर विधानसभा के अंतर्गत केसला ब्लाक के ग्राम सोमालवाड़ा खुर्द में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीण अंडर ब्रिज की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं । सुबह 10:30 बजे तक गांव के किसी भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है जबकि गांव में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कोटवार से मतदान कराया गया है अब तक केवल सात मत डाले जाने की सूचना है।

ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले 2 माह से अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। स्थानीय सभी अधिकारियों से यह मांग की जा चुकी है और उन्हें बदले में केवल आश्वासन ही मिले हैं। ग्रामीण चाहते हैं कि अधिकारी अंडर ब्रिज बनाने के लिए लिखित में आश्वासन दें, इसके बाद ही वे मतदान करेंगे।
मतदान बहिष्कार की सूचना के बाद संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी ग्राम सोमलवाड़ा खुर्द पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की। लेकिन ग्रामीण मौखिक किसी आश्वासन को मानने के लिए तैयार नहीं है। उनका मानना है कि नेशनल हाईवे के अधिकारी लिखित में आश्वासन देंगे तभी वे मतदान करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!