ग्रामीण को भालू ने और ग्रामीणों ने भालू को मार डाला

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ताकू प्रूफ रेंज की सहेली बीट में कल ग्रामीणों के हमले में मृत मादा भालू का आज बागदेव वन चौकी में दाह संस्कार कर दिया। ताकू प्रूफ रेंज के प्रतिबंधित क्षेत्र में कल करीब चार वर्ष की मादा भालू मृत अवस्था में मिली थी। मुख्य वन संरक्षक, अपर वन मंडल अधिकारी होशंगाबाद, रेंजर इटारसी की उपस्थिति में सतपुड़ा टायगर रिजर्व होशंगाबाद के चिकित्सक गुरुदत्त शर्मा, डॉ. नेमा ने शव का पोस्टमार्टम किया।
उल्लेखनीय है कि ताकू प्रूफ रेंज में महुआ बीनने गए एक ग्रामीण पर कल भालू ने हमला कर दिया था जिससे ग्रामीण की मौत हो गयी थी। गुस्साए ग्रामीणों ने बाद में भालू को मार दिया। भालू युवक की लाश के पास काफी देर बैठी रही। ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। ताकू के अमर सिंह पिता कन्छेदी 30 वर्ष जंगल में महुआ बीनने गया था जिस पर शाम करीब 6 बजे भालू ने हमला कर दिया था। जब युवक काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसे ढूंढ़ते हुए ग्रामीण वहां पहुंचे तो भालू ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। अपने बचाव में ग्रामीणों ने भालू को पीट-पीटकर मार डाला। रेंजर लखनलाल यादव को सूचना मिली तो वे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को घटना स्थल से हटवाया।

error: Content is protected !!