ग्राम तरोंदा पहुंची अधिकारियों की टीम

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर और तहसील कार्यालय द्वारा चलाई जा रही मुहिम, तहसील आपके द्वार, कार्यक्रम के तहत शनिवार को तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीदार ऋतु भार्गव, आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर अध्यक्ष बलदेव टेकाम, सचिव जितेंद्र इवने, गजराज सरेआम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने ग्राम तरोंदा का दौरा किया।
यहां विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं और शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को लाभ नहीं देने की शिकायतें थीं। टीम के सामने समस्या सामने आई कि प्रधानमंत्री आवास, राशन पर्ची, नाली की सफाई, गिरे हुए घर का मुआवजा, हनुमान मंदिर का रास्ता तुरंत खुलवाया गया। शौचालय की दीवार गिरने की कगार पर है जिसके साइड में नाली तुरंत बनवाने कहा गया। हरिजन मोहल्ले में गंदगी फैला रहे नाली तथा कुए तुरंत साफ करवाए। टीम ने 3 घंटे बैठकर स्वयं की देखरेख में नाली की साफ-सफाई करायी और कुए में मलवा तुरंत भरवाया। इसमें एक बच्चे की मृत्यु हो चुकी है। कुए की सफाई सामने कराई गई। शिकायत थी कि ग्राम तरोंदा में शासन की योजनाओं लाभ आज भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा था। उसके संबंध में तुरंत कार्यवाही करने का आदेश तहसीलदार ने दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!