महिलाओं से मारपीट
इटारसी। शहर से सटे ग्राम पंचायत सोनासांवरी में चोरों ने सेंधमारी करके विधायक निधि से मिले सामान चुरा ले गए। पंचायत सचिव मनीष राजपूत ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आवेदन लेकर मामला जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोनासांवरी के भवन में विधायक निधि का सारा सामान रखा था। इसमें छह कुर्सी, एक टेबिल, जिम का सामान था जिसकी कीमत करीब छह हजार रुपए बतायी जा रही है। चोरों ने पूर्व पंचायत भवन का ताला तोड़कर यह सारा सामान ले गए। पुलिस ने सचिव से आवेदन लेकर मामला जांच में लिया है।
समीपस्थ ग्राम रैसलपुर में एक युवक ने दो महिलाओं से मारपीट करके घायल कर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश पिता बटानीलाल चौरे ने शिकायत की है कि ग्राम रैसलपुर में उसके घर के सामने पत्नी शिवानी और भतीजी दीपा चौरे के साथ आरोपी राकेश पिता डालचंद पटेल ने मारपीट की है। आरोपी ने उसकी भतीजी दीपा चोरे के पेट में डंडा मारा, उसका उपचार डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में किया गया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।