ग्रेट इटारसी ब्लड डोनर कैम्प में 25 यूनिट रक्तदान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में रविवार को 25 लोगों ने रक्तदान किया और अनेक लोगों भविष्य में रक्तदान करने के कार्ड बनवाए। सुबह 10 बजे से ग्रेट इटारसी ब्लड डोनर कैम्प में इच्छुक रक्तदाताओं ने आकर रक्तदान किया। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन सचिव लायन डॉ मनीषा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके क्लब द्वारा लिओ क्लब और मध्यप्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप के साथ मिलकर इटारसी ब्लड बैंक के डॉ दिनेश यादव के मार्गदर्शन में रक्तदान और रक्तसमूह परीक्षण शिविर रविवार को सुबह 10 से लगाया था, लगातार रक्तदाताओं ने 3.45 बजे तक रक्तदान किया। लायंस क्लब अध्यक्ष द्वारा 21 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया था जो उससे ऊपर 25 तक पहुंच गया। कई रक्तदाताओं को भविष्य में रक्तदान करने के लिए रोकना पड़ा। रक्तदाताओं के रूप में पंजीयन कराने वालों की संख्या भी काफी रही। नवरात्र पर्व के उपवास पर होने के कारण अनेक लोगों ने भविष्य के रक्तदाता के रूप में पंजीयन कराया है।
ग्रेट इटारसी ब्लड डोनर कैम्प के पहले डोनर पुलिस विभाग के तुलसीराम विन्दैया रहे, उनके अलावा शासकीय कर्मचारी आरपीएफ एएसआई महेंद्र कुमार नामदेव ने भी रक्तदान किया। लायंस क्लब अध्यक्ष नीलम गाँधी ने पहली बार तथा भारत भूषण आर गाँधी ने 60 वीं बार रक्तदान किया। अन्य सदस्यों में लायन रवि अथोत्रा, सर्वजीत सिंह सैनी, अनिल दुसाने एवं क्लब कोषाध्यक्ष निहारिका मालवीय ने रक्तदान किया, लिओ क्लब से मयूर मालवीय और योगेश राय ने, मध्यप्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप के पीयूष और शैलेंद्र नामदेव ने रक्तदान किया। इसके अलावा अन्य लोगों ने रक्तदान करके कुल 25 यूनिट रक्त इटारसी ब्लड बैंक में जमा किया।
इटारसी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ दिनेश यादव ने बताया कि रक्तदान को लेकर अभी भी भ्रांतियां लोगों के मन में हैं, जबकि रक्तदान करने से व्यक्ति को खुद को बेहतर अनुभव होता है। रक्तदाता को कैंसर या हृदय रोग होने की संभावना नहीं होती, कोलेस्ट्रॉल बैलेंस में रहता है और सबसे बड़ी बात कि ये ऐसा दान है जो जीवनदायी है। डॉ यादव ने इस शिविर के आयोजन के लिए विशेष रूप से लायंस क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। कैम्प वालंटियर के रूप में लायन अयूब खान, धर्मवीर सैनी, रवींद्र सोनी, डॉ राजेश गुप्ता, रमाकांत सैनी, मनोज गुप्ता, इदरीस ख़ान, एवं अनिता राठौर, लिओ पुलकित जैन, मयूर मालवीय द्वितीय, प्रतीक शुक्ला, आशीष अरोरा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!