घरों पर दीप जलाकर किया केवट महाराज का स्मरण

घरों पर दीप जलाकर किया केवट महाराज का स्मरण

इटारसी। युवा मांझी समाज संगठन ने आज समाज के पितृ पुरूष केवट महाराज की जयंती पर केवट महाराज का स्मरण कर पत्ती बाजार क्षेत्र में सेफ्टी मास्क बांटकर लोगों को कोरोना संकट से लडऩे के लिए जागरूक किया।
समाज के युवा मीडिया प्रभारी अनिल केवट ने कहा कि देश में चल रही तालाबंदी के चलते समाज संगठन ने तीन दिन पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग आयोजित कर निर्णय लिया गया। जिसके तहत आज केवट जयंती के अवसर पर संगठन के अल्प लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पत्ती बाजार क्षेत्र में सेफ्टी मास्क का वितरण किया एवं संगठन ने सभी सामाजिक लोगों से समाज के प्रत्येक घरों में दीप जलाने का आग्रह करते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ अशोक टेलर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में सभी वर्गों के हित के साथ-साथ मछुआरों का भी उल्लेख किया उसके लिए समाज उनका आभार व्यक्त करता है। संचालक मोहन रायकवार ने संकट की इस घड़ी में धैर्य रखने का संदेश दिया। मास्क वितरण में युवा अध्यक्ष रोहित रायकवार, संतोष रायकवार, रजत रायकवार उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!