इटारसी। आज भारतीय मोदी आर्मी की नगर स्तरीय बैठक प्रदेशाध्यक्ष दिलीप यादव जी की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमे विशेष रूप से जबलपुर से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सह संयोजक माननीय नवनीत तिवारी को आमंत्रित किया गया।
बैठक में 29 सितम्बर को होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय अटल राष्ट्रीय गौरव अलंकरण सम्मान समारोह की रूपरेखा तैयार की गई। आर्मी के जिलाध्यक्ष अनुराग देव गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के 6 दिन पूर्व नगर में सभी को तिलक लगाकर घर घर जाकर आमंत्रण पत्र देकर सम्मान पूर्वक इस कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता को आमंत्रण दिया जाएगा। इस हेतु नगराध्यक्ष प्रदीप प्रजापति के नेतृत्व में कार्य समिति गठित की गई जो नगर के सभी वार्डो में सक्रियता से लोगों को इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण पत्र देने का कार्य करेगी।
आज की इस बैठक मे मोदी आर्मी नगर उपाध्यक्ष गोविन्द चौरे,अगस्तमणि प्रजापति,अमित प्रजापति, रोहित प्रजापति, नितिन प्रजापति, चंदू पाराशर, विकास यादव,किशोर प्रजापति,दीपक प्रजापति, शिवा चौहान, मनोज अहिरवार, आकास मेहरा,आयुष मालवीय, नितिन वर्मा,कृष्णा अहिरवार, महेश परते,प्रकाश सरयाम,मुकेश उइके सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए।