इटारसी। प्रथम पूज्य भगवान गणेश की शुभ मुहूर्त में स्थापना के साथ ही आज से दस दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ हो गया। गुरुवार को धूमधाम से गणेश उत्सव समितियों ने भगवान की प्रतिमाओं को सार्वजनिक पंडाल में और घरों में भी लोगों ने गणेश प्रतिमाओं को ले जाकर शुभ मुहूर्त में स्थापना की। दोपहर से लेकर देर रात तक गणेश प्रतिमाओं की स्थापना का सिलसिला चला।
घरों के अलावा सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों ने बैंड-बाजे, ढोल के साथ वाहनों में प्रतिमाओं को ले जाकर स्थापना की। गणेश उत्सव के दौरान अनंत चतुर्दशी तक विभिन्न धार्मिक आयोजन चलेंगे। आज सुबह से ही विभिन्न मूर्तिकारों के यहां तैयार एकदंत की प्रतिमाओं को समिति सदस्यों ने पहुंचकर ले जाना प्रारंभ कर दिया था। इसी तरह से जयस्तंभ चौक के आसपास गणेश प्रतिमाओं की सैंकड़ों दुकानें लगीं थीं, जिनमें मिट्टी और प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्तियां बड़ी संख्या में बिकने के लिए प्रदर्शित की गईं थीं। इन दुकानों पर सारा दिन गणेश भक्तों की भीड़ लगी रही। जयस्तंभ चौक से चिकमंगलूर चौराह, गुरुद्वारा भवन के आसपास गणेश प्रतिमाओं की दुकानों पर आज दिनभर खासी भीड़ लगी रही।
बाजार में रही अव्यवस्था
आज गणेश प्रतिमाओं की खरीदी करने वालों ने वाहन सहित बाजार में जाकर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रखा था। दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक बाजार में वाहनों और ग्राहकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ रखी थी तो ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी इनको नियंत्रित करने में पूरी तरह से असफल दिखाई दे रहे थे। मिठाई के दुकानों पर भी लड्डू और मोदक खरीदी करने वालों की खासी भीड़ दिखाई दे रही थी। बाजार में जुटी भीड़ को नियंत्रित करने ट्रैफिक पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी।
नहीं रुकी फल वालों की मनमानी
शहर में फल वालों की मनमानी के किस्से नए नहीं हैं। बुधवार को ही तीन किशोर फल विक्रेताओं ने नगर पालिका के एक कर्मचारी से झूमा-झटकी और मारपीट की थी, बावजूद इसके आज भी फल विक्रेता बाजार में जहां जगह दिखी, वहीं अपना फल का ठेला लगाकर खड़े दिखाई दिए। उन पर न तो नगर पालिका का नियंत्रण दिखाई दिया और ना ही ट्रैफिक पुलिस का। यहां से भगाओ तो दूसरी जगह जाकर खड़े हो रहे थे। त्योहारी सीजन होने के कारण आम दिनों की अपेक्षा आज फल विक्रेताओं की संख्या में भी इजाफा देखा गया।
जगह-जगह विराजे श्री गणेश
आज से गणेश उत्सव प्रारंभ हो गया है। शहर में जगह-जगह श्री गणेश की स्थापना की गई है। आज गणेश मंदिरों में भी गणेश प्रतिमाओं का विशेष श्रंगार किया गया था। शहर में आठवी लाइन में विराजे लालबाग का राजा सबसे चर्चित प्रतिमा होती है, यहां गणेश उत्सव के दौरान आयोजन भी होते हैं। लाल बाग के राजा का विशेष श्रंगार होता है। बाजार क्षेत्र के अलावा पांचवी लाइन, तीसरी लाइन, सातवी लाइन, पुरानी इटारसी, मालवीयगंज, न्यास कालोनी, नई गरीबी लाइन, रेलवे कालोनी बारह बंगला, नयायार्ड क्षेत्र में भी गणेश उत्सव की शुरुआत हुई। इसके अलावा लोगों ने घरों में भी भगवान की प्रतिमा की स्थापना की।
सजावट सामग्री की मांग बढ़ी
गणेश उत्सव की शुरुआत के साथ ही बाजार में सजावट सामग्री की मांग भी बढ़ गई है। फूल माला की दुकानों पर खरीदी में तेजी आई है तो थर्मोकोल की मांग भी बढ़ गई है। विभिन्न गणेश उत्सव समितियां आगामी दिनों में पंडाल सजावट में विभिन्न संदेश देने वाली झांकियां भी बनाने वाली हैं। पिछले वर्षों में शासकीय योजना स्कूल चलें हम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ओ के संदेश की झांकियां भी बनायी गई थीं। इस वर्ष भी झांकियों की तैयारी चल रही है।
इको फ्रेंडली प्रतिमाएं बांटी
आज अटल उद्यान के पास इको फ्रेंडली प्रतिमाएं भी वितरित की गईं। इन प्रतिमाओं का निर्माण रेलकर्मियों ने पिछले दिनों किया था। आज दोपहर में अटल पार्क के पास स्थित मेजर ध्यानचंद चौक पर रेलवे के उप स्टेशन अधीक्षक विनोद चौधरी के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर इन प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया। बड़ी संख्या में लोगों ने स्टाल पर पहुंचकर प्रतिमाएं प्राप्त की।