घर पर बैठकर ऑनलाइन धरना

घर पर बैठकर ऑनलाइन धरना

इटारसी। रेलवे स्टेशन प्रबंधन के विरोध में महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना ने घर पर ही सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव रहकर धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया।
श्री मैना ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को लॅकडाउन के चलते घर पर बिठा दिया है। परन्तु वहीं दूसरी और दूसरे रेलवे के ठेके चल रहे हैं लेकिन प्लेटफॉर्म के ठेके जो रेलवे खुद की देखरेख में है, वो बंद कर दिए थे। यहां जो महिला सफाई कर्मचारी थीं उनको पिछले दो महीने से काम पर नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में उनको परिवार चलाना मुश्किल हो गया है और उनके घर में भुखमरी की नौबत आ चुकी है। आज 1 मई पर मजदूर दिवस पर मैंने महिला कर्मचारियों की इस हालत को देखते हुए घर रहकर ऑनलाइन अपनी बात रखी। इस समय सफ़ाई कर्मचारी कोरोना योद्धा है, सरकर भी कह रही है, अगर ऐसे समय में ऐसे योद्धाओं को काम से बिठा देंगे तो से कैसे चलेगा। इस बात की जानकारी ट्वीट करके केंद्रीय रेलवे मंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल को भी दी है। उनकी मांग है कि रेलवे स्टेशन मास्टर से बात करके इन महिलाओं को काम पर लिया जाये। भोपाल डीआरएम कार्यालय से जो आदेश हैं 70 कर्मचारियों को रखने का उन्हें रखा जाये उसमें महिलाओं को भी रखा जाये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!