होशंगाबाद। विवाह खुशियों का अवसर लेकर आते है। परिवार मे विवाह का दिन खुशियाँ मनाने का दिन होता है। जब एक साथ 16 विवाह सम्पन्न कराने की बात हो तो यह खुशी कई गुना बढ जाती है। इसमें भी यदि विवाह दिव्यागों के हो रहे हो तो खुशियां आसमान छूने लगती है। ऐसा ही नजारा होशंगाबाद मे अग्निहोत्री गार्डन मे आयोजित दिव्याग परिचय सम्मेलन मे देखने को मिला। इसमें 16 दिव्याग युगलों के विवाह तय किये गये। उन्होने खुशी-खुशी अपना घर बसाने की रजामन्दी दी। सभी जोडियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। उन्हे सुसज्जित मंच पर आसीन कर अपना जीवन साथी चुनने पर स्मार्ट फोन का उपहार दिया गया। इनके विवाह बैडबाजे, बारात के साथ विधि पूर्वक 7 जून को दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह मे सम्पन्न कराये जाएगे। सम्मेलन में दिव्यागों को मौके पर ही आधार कार्ड बनाने की भी सुविधा दी गई।
परिचय सम्मेलन में सजे – धजे पंडाल में सुसज्जित मंच के सामने अधिकारियों तथा समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दिव्यागों की काउंसलिग प्रारम्भ की। एक ओर विवाह के इच्छुक कन्याएं तथा उनके सामने वर बैठाए गये। दोनो ओर से परिचय का क्रम आरम्भ हुआ। तहसीलदार विंकी सिहमारे तथा सुनील वाजपेयी द्वारा जोडियां बनाने के कार्यक्रम का संचालन किया गया। देखते ही देखते 16 जोडे विवाह के लिये तैयार हो गये। इनमें 1 वर सरबजीत सिंह मलोट पंजाब से आया था। उसने पिपरिया के ग्राम हथवास की पिंकी नाथ का हाथ थामा। जैसे-जैसे जोडियां बनती गई उन्हे मंच पर ले जा कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने पुष्पहार से प्रत्येक वर-वधु का स्वागत कर उन्हे स्मार्ट फोन का उपहार दिया। स्मार्ट फोन लायन्स क्लब तथा समाजसेवी मनीष ठाकुर इटारसी उपलब्ध कराये गये।
परिचय सम्मेलन मे दिव्यागों तथा उनके परिजनो की काउंसलिग जारी रही। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी.शर्मा, एडीएम श्री मनोज सरियाम, एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती रितु चौहान, डिप्टी कलेक्टर बृजेश सक्सेना, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती प्रमिला वाईकर, श्री डीएस डांगी, अन्य अधिकारियों, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो द्वारा लगातार काउंसलिग की गई। इसमें विभिन्न सामाजिक सगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सराहनीय योगदान दिया। जिनमें लायन्स क्लब, नर्मदांचल वेलफेयर समिति, लायनेस क्लब समर्थन समिति नर्मदा विकास समिति, आदर्श महिला संगठन, भारतीय जैन महिला संगठन, शाहीन अली मदनी शिक्षा समिति तथा अन्य समाजसेवी शामिल रहे। दिव्याग सम्मेलन मे विवाह बंधंन में बंधने वाले प्रत्येक दिव्याग को 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक कन्या को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आभूषण, कपडे तथा नगद राशि दी जाएगी। इसके अलावा कई सामाजिक संगठन भी दिव्याग नवयुगलो को अनेक उपहार प्रदान कर रहे है। यदि विवाह का इच्छुक कोई दिव्याग परिचय सम्मेलन मे शामिल नही हो सका है तो वह 7 जून से पहले पंजीयन कराकर इसका लाभ उठा सकता है। इसके लिये ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगरपालिका, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय तथा आगंनबाडी कार्यकर्ता से संपर्क किया जा सकता है। कलेक्टर श्री लवानिया ने परिचय सम्मेलन को सफल बनाने मे सहयोग देने वाले सभी दिव्यागो उनके परिजनों अधिकारियों कर्मचारियो तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।