घर में बकरी घुसी तो चली लाठी और कुल्हाड़ी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। घर में बकरी ने घुसकर अनाज क्या खाया, ग्राम गोंची तरोंदा अंतर्गत नयायार्ड के पीछे वाले क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। दरअसल गांव के रघुवीर सिंह पाल की बकरी ने नारायण दास पिता छन्नूलाल मेहरा के घर में घुसकर अनाज खा लिया था। बकरी को भगाया तो रघुवीर पाल की पत्नी ने आपत्ति उठायी और बकरी को मारने का आरोप लगाते हुए विवाद किया। बात आगे बढ़ी तो दोनों पक्षों के युवा भी आगे आ गए और फिर लाठियां, लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी का प्रयोग भी हुआ। नतीजा यह हुआ कि दोनों पक्षों से घायल होकर दोनों परिवार के सदस्य अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे।
पथरोटा थाना प्रभावी वीएस घुरैया के अनुसार सूचना मिलने पर उन्होंने घायलों से जाकर मुलाकात की और बयान लिए हैं। पुलिस ने रघुवीर पिता नन्हेंलाल पाल की रिपोर्ट पर पर नारायण पिता छन्नूलाल मेहरा, गौरव, प्रशांत और निर्मला के खिलाफ तथा नारायण पिता छन्नूलाल मेहरा की रिपोर्ट पर आकाश, चंदन, सुनील, रघुवीर के खिलाफ गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती रघुवीर और राधा बाई तथा प्रशांत और निर्मला का शासकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!