सनखेड़ा के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे पांडे परिवार के बच्चे
इटारसी। पिछले दिनों सनखेड़ा के पास इटारसी आते वक्त ग्राम बिछुआ निवासी भाई और बहन दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। उनको उपचार के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से हालत बिगडऩे पर युवती को भोपाल रेफर कर नर्मदा ट्रामा सेंटर (Narmada trauma center Bhopal) में भर्ती किया है। गरीब परिवार के दोनों युवक और युवती को आगे के उपचार के लिए आर्थिक मदद (financial help) की दरकार होने पर शहर के दानदाताओं(donors) ने क्षमता अनुसार मदद की है। लेकिन, अभी और भी मदद की दरकार है।
सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ता, होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ(Hoshangabad Zila Patrakar Sangh)के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने दानदाताओं से अनुरोध किया है कि ग्राम बिछुआ के मध्यम परिवार के पं. विनोद पांडे के दो बच्चों की हालत इस समय गंभीर है नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद में गोपाल पांडे का इलाज चल रहा है एवं राखी पांडे 22 वर्ष का नर्मदा ट्रामा भोपाल में इलाज चल रहा है। अत्यधिक नाजुक स्थिति में राखी पांडे है जिस के इलाज पर लगभग 80000 से अधिक का खर्च आना है, एवं 50 हजार के करीब गोपाल के इलाज पर खर्च होना है। जिन दानदाताओं ने भामाशाह के रूप में दान दिया है उनमें जसपाल सिंह भाटिया (Jaspal Singh Bhatiya) 5000, मनमोहन पलिया (Manmohan Paliya) 5000, सत्येंद्र फौजदार (Satyendra Fauzdar) 21000, हेमंत दुबे जमानी (Hemant Dubey Jamani) 10000, राजेश मालवीय खन्ना (Rajesh Maiviya) 25000 की सूचना अभी तक प्राप्त हुई है। नर्मदापुरम संभाग(Narmadapuram Division) के सभी आर्थिक रूप से सक्षम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे दोनों बच्चों के इलाज के लिए आर्थिक मदद करें। वे अपनी मदद सीधे तौर पर नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna Hospital Hoshangabad) भी भेज सकते हैं।