चार ट्रैक्टर जब्त, चालक व मालिक पर मामला दर्ज

होशंगाबाद। पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन, एएसपी राकेश खाखा के निर्देशन एवं एसडीओपी मोहन सारवान के नेतृत्व मे देहात थाना प्रभारी आशीष पवार व पुलिस टीम ने देर रात बरसते पानी व नदी में पैदल चलकर घेराबंदी कर ग्राम चपलासर खदान से 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किये हैं। इस दौरान चार पुलिस थानों का बल मौजूद रहा।
देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि चारों ट्रैक्टरों के चालक व उनके मालिकों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। श्री पवार ने बताया कि कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रैक्टरों के चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर भाग गये। एसपी अरविंद सक्सेना को सूचना मिली थी कि ग्राम चपलासर थाना बाबई क्षेत्र में कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली से तवा नदी से रेत चोरी कर रहे हैं। रेत चोरों ने ग्राम चपलासर, सांगाखेड़ा तथा तवापुल पर पुलिस की गतिविधि की सूचना देने अपने मुखबिर मोबाइल के साथ तैनात किए हैं। एसपी श्री सक्सेना ने टीम तैयार कर रवाना की जो पैदल चलते हुए गोपनीय तरीके से रेत खदान पहुंची। जब तक रेत चोरों को पुलिस की भनक लगती, टीम ने भागने के रास्ते पर नाकाबंदी कर दी। पुलिस को देख रेत चोरों में हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर भागने लगे और ट्रैक्टर-ट्राली खदान में ही छोड़ गए। टीम की सहायता के लिए इटारसी पुलिस का बल भी पहुंच गया था। चारों ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर बाबई पुलिस ने चालक और मालिकों पर रेत चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

goldmark Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!