चालान के जरिए वसूला 7 हजार का समन शुल्क

इटारसी। यदि आप अपने वाहन से घर से निकल रहे हैं तो वाहन संबंधी सभी कागज साथ रखें और वाहन पर ऐसा कुछ न हो कि यातायात पुलिस आपको रोककर चालान काट दे। दरअसल चुनाव आयोग के निर्देश पर इन दिनों वाहनों की सख्ती से जांच चल रही है।
निवार्चन आयोग के निर्देश पर इन दिनों वाहनों की सख्त जांच का अभियान चलाया जा रहा है। यातायात अमला शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, नेशनल हाईवे, ओवरब्रिज और पुलिस थाने के सामने वाहनों की चैकिंग कर रहा है और अवैध वाहन संचालन करने वालों से समनशुल्क भी वसूला जा रहा है। शनिवार को भी ट्रैफिक अमले ने धौंखेड़ा रोड पर ट्रैफिक प्रभारी एसआई वीरेन्द्र सिंह घुरैया के नेतृत्व में वाहन चालकों की जांच की और मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत सोलह चालान बनाकर करीब सात हजार रुपए समनशुल्क वसूल किया है। प्रभारी श्री घुरैया ने अभियान के विषय में बताया कि वाहनों पर राजनैतिक दलों की पट्टियां निकाली, सर्च लाइन जांचे, सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने वालों और बिना हेलमेट वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!