चालीस रेलकर्मियों ने किया रक्तदान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ इटारसी के तत्वावधान में आज 20 अगस्त 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर स्वतन्त्रता सप्ताह के अंतर्गत रेलवे चिकित्सालय में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन मंडल सचिव आरके यादव व मंडल कार्यकारी अध्यक्ष भूमेष माथुर के नेतृत्व में किया गया। शिविर में कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजुलता तिवारी के साथ डॉ. विष्णु, डॉ.शिवम, डॉ. बनर्जी एवं रेल चिकित्सालय स्टाफ, लैब स्टाफ, सिविल अस्पताल स्टाफ,नर्स के द्वारा रक्त दान शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया। रक्तदान के लिए सभी शाखाओं के पदाधिकारी लोको रनिंग, सीएंडडब्लू, टीआरएस/टीआरडी, मुख्य शाखा, डीजल आदि के कर्मचारी शामिल हुए।
शिविर में रेल कर्मचारियों, अधिकारी एवं महिला रेल कर्मियों सहित 40 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। संघ प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने बताया कि सीनियर डीईई(टीआरएस), सीनियर डीएमई (डीजल), प्रशान्त इंगले, संतोष चतुर्वेदी, सैय्यद जरयाब अली, संतोष दुबे, अर्जुन उटवार, गुरपाल सिंग, नवीन दुबे, आदर्श वर्मा, देवांग पटेल, चन्द्रशेखर गोस्वामी, राजेन्द्र व्यास, अभिषेक परसाईं, मो.फारुख, देवी नागले, तरुणा सन्तोष शर्मा, अर्चना श्रीवास्तव आदि ने रक्त दान किया।

error: Content is protected !!