चिंता : युवाओं ने चलाया दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने अभियान

इटारसी। नेशनल हाईवे पर सिटी के मध्य दो ऐसे स्थान हैं, जिन्हें एक्सीडेंट जोन कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। इन दोनों ही स्थानों पर एक दर्जन से अधिक एक्सीडेंट हो चुके हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा कि वे यहां दुर्घटना रहित स्थिति तैयार कर सकें। अब शहर के कुछ युवा कांग्रेसियों ने इसका बीड़ा उठाया है।
एनएच 69 पर साईं कृष्णा रिसोर्ट के सामने और पुरानी इटारसी में बजाज शो रूम के सामने डिवाइडर पर चढ़कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की एक दर्जन से अधिक घटनाएं होने के बावजूद एनएचएआई के अफसरों ने कोई कदम नहीं उठाए। अब कुछ युवा कांग्रेसी सामने आये हैं जिन्होंने बिजली विभाग और नगर पालिका के सहयोग से इस स्थिति से निबटने की योजना बनायी है। आज युवा नेता अर्जुन भोला और अमोल उपाध्याय ने बिजली विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ साईं कृष्णा रिसोर्ट खेड़ा और पुरानी इटारसी के डेंजर स्पॉट का मुआयना किया। नयी योजना के अनुसार यहां हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी, जब तक स्ट्रीट लाइट की प्रक्रिया की जाएगी तब तक टेम्प्रेरी लाइट लगाई जाएगी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात करके स्पीड ब्रेकर की भी जल्द मांग की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!