इटारसी। नगर कॉग्रेस कमेटी के द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में वृध्दि व महॅगाई को लेकर आज स्थानीय जयस्तंभ चौक पर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान नगर कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजनों ने रसोई का खाली सिलेण्डर में मोदी जी का चित्र चिपकाकर उसे माला पहनाकर श्रृद्धाजंली दी एवं जयस्तंभ चौक पर ईट का चूल्हा जलाकर उस पर रोटियां सेंकी।
इस विरोध प्रदर्शन के संबंध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि इन दो सालों में केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया। दिनोंदिन वस्तुओं के बढते दाम एवं नोटबंदी से परेशान जनता पर वैसे ही खाने के लाले थे, अब पेट्रोल, डीजल के साथ रसोई गैस का दाम भी बढ़ाकर आम जनता के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है।
बैकों में बचत खातों में भी यह सरकार लेनदेन पर अत्याधिक शुल्क और सेवाकर लागूकर रही है। यह जनता के उपर भाजपा सरकार का कुठाराघात है और कॉग्रेस पुरजोर से विरोध करती है। इस विरोध प्रदर्शन के अवसर स्थानीय नेताओं पाली भाटिया, मधुसूदन यादव, रमेश बामने, सुरेश मालवीय, मोहन झलिया, विजयबाबू चौधरी, श्रीमति नीलम गॉधी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।आभार प्रदर्शन रमेश के साहू एडव्होकेट ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिला कार्यकर्ता श्रीमति कमला राठौर, मालती देवी शर्मा, किरण राठौर, कांतिबाई, समुनबाई, शांति बाई, रौनक छाबडा, चुन्ना पटेल,अरविंद चन्द्रवंशी, विक्रमादित्य तिवारी, शैलेन्द्र पाठक, दीपू नायडू, देवी मालवीय, दीपकधर, अमित कापरे, वीर कुशवाह, गुड्डू रैकवार, अमोल सरकार, रामशंकर सोनकर, गोल्डी साहू, उमंग तिवारी, अनुभव सिंह भदौरिया, अजय सिंह राजावत, डीजे चौहान, सतीष बैस, अर्जुन यादव, रंजीत ठाकुर, सिद्दीक कुरैशी, नीलेश मालोनिया, श्याम तिवारी, पप्पू गौर, शुभम कुरंगा, रतनलाल, नवीन मुरखेडिया, आशीष मालवीय, अनिल बस्तरवार, प्रकाश राठौर, नीरज राठौर, धर्मेन्द्र, जित्तू पचलानिया रमेश नामदेव आदि समस्त कॉग्रेसजन उपस्थित रहे।