इटारसी। नवरात्र वर्ष के पावन अवसर पर ग्राम धौखेड़ा में इनामी चोपड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले भर के चोपड़ खिलाड़ी शामिल होंगे।
ग्राम धौखेड़ा में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 अक्टूबर को शाम के समय होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष कुशल पटेल एवं जिला पंचायत सदस्य बाबू चौधरी व पूर्व सदस्य चन्द्रगोपाल मलैया सहित अनेक विशेष अतिथि भी मौजूद रहेंगे। इस इनामी चोपड प्रतियोगिता की आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार पटेल एवं सचिव बिरजू चैधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 21 हजार रुपए, द्वितीय 11 हजार रुपए, तृतीय ईनाम 7 हजार एवं चतुर्थ 5 हजार रुपए रखा गया है। यह प्रतियोगिता शुक्रवार शाम से रविवार शाम तक निरतंर चलेगी। अत: बाहर गांव से आने वाले खिलाडिय़ों एवं दर्शकों के लिये चाय, नाश्ता एवं भोजन सहित अन्य व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जायेगी। समिति ने जिले के सभी चोपड प्रेमियों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।