चोरी : पुलिस ने लिखा 50 हजार, महिला बोली 5 लाख

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नाला मोहल्ला में एक महिला के घर से उसके जेवर और नगदी उड़ा लिए गए। महिला ने मीडिया को चोरी गए माल की कीमत करीब पांच लाख बतायी है, जबकि पुलिस ने चोरी का कुल मशरूका पचास हजार रुपए ही बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरदार भगत सिंह नगर नाला मोहल्ला निवासी महिला रेखा पति सुशील बैरागी ने शिकायत दर्ज करायी है कि 9 जून की शाम करीब 6 बजे वह बाजार आयी थी, इस दौरान बूढ़ी मां अकेली घर पर थी और बिजली भी नहीं थी। वह जब रात करीब 9 बजे बाजार से घर लौटी तो लाइट नहीं थी, इसलिए ध्यान नहीं गया। रात करीब 10:30 लाइट आयी, उस वक्त तक बच्चे भी सो चुके थे। सुबह उठी और पीछे गई तो घर के पीछे सीढिय़ों पर पर्स खुला पड़ा था, और उसमें रखे करीब 5 हजार रुपए और अन्य सामग्री गायब थी। संदेह होने पर महिला ने घर में और तलाशी ली तो उसकी ज्वेलरी गायब थी। इसमें दो मंगलसूत्र, आठ दस जोड़ी कान के टाप्स थे, झुमकी, झाले थे, सोने की एक अंगूठी, सोने की चार चूड़ी, बेटे का चांदी का ब्रेशलेट सहित अन्य जेवर लापता थे।

error: Content is protected !!